Welcome to The Library blog of PM Shri KV 1 Udhampur

DIFFERENT ACTIVITIES OF LIBRARY

पुस्तकालय गतिविधियों की कुछ झलकियाँ

पुस्तकालय गतिविधियों की कुछ झलकियाँ

Different Activity of Library

Announcements

1. PB-2 of classes 10th & 12th is starting from 6th October 2024
2. Registration for Annual Sports Day 2024 is going on.

Saturday, September 14, 2024

हिन्दी पखवाड़ा (सितंबर 2024)

 हिन्दी पखवाड़ा (सितंबर 2024)



हिंदी भाषा देश की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है इसीलिए हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है हर साल हम 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं क्योंकि इसी दिन भारत की संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी भाषा को भारतीय गणराज्य की राजभाषा घोषित किया था। हिंदी के प्रचार और प्रसार के लिए तत्कालीन भारतीय सरकार ने 14 सितंबर 1949 से प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाने अनुरोध किया था। तब से लेकर आज तक हम हर एक वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मानते हैं। हिंदी भारत के अलावा कई और देशों में भी बोली जाती है। इसके अलावा विश्व में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाओं में हिंदी का स्थान चौथा है। भारत की कोई भी राष्ट्रीय भाषा नहीं है। हिन्दी को राष्ट्रीय भाषा बनाने के लिए लम्बे समय से वाद-विवाद चल रहा है, लेकिन इस पर अभी तक मुहर नहीं लगी है।


हिंदी भाषा के बारे में रोचक तथ्य जो आपके ज्ञान को बढ़ायेंगें 

👉हिंदी शब्द किस भाषा से लिया गया है? हिंदी शब्द फारसी भाषा से लिया गया है। हिन्द शब्द का आशय ‘सिंधु नदी की जमीन’ से है। 

👉हिंदी दिवस कब मनाया जाता हैं? हिंदी दिवस 14 सितम्बर को  मनाया जाता हैं क्योंकि सन 1949 में 14 सितम्बर को भारतीय संविधान ने हिन्दी भाषा को राजभाषा का दर्ज़ा दिया था।

👉विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता हैं?  10 जनवरी                                                           

👉हिन्दी भाषा को किस लिपि में लिखा जाता है?  हिन्दी को देवनागरी लिपि में लिखा जाता है

👉संस्कृत भाषा को किस लिपि में ही लिखा जाता है?  संस्कृत को देवनागरी लिपि में ही लिखा जाता है।

👉उर्दू को किस लिपि में लिखा जाता है?  उर्दू को पर्सियन लिपि में लिखा जाता है

👉सबसे ज्यादा प्रचलन में लाए जाने वाला हिंदी का शब्द क्या है?  "नमस्ते" शब्द हिंदी का सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाना वाला शब्द है।

👉भारत के अलावा किन देशों में हिंदी बोली जाती है?  हिन्दी भारत के अलावा इन देशों में भी खूब बोली समझी जाती है। फिजी, सूरीनाम, मॉरीशस, गुयाना, नेपाल, त्रिनिदाद एवं टोबैगो। 

👉कौन दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्म निर्माण करता है?  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री “बॉलीवुड” दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्मे निर्मित करती है।

👉हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने वाला पहला राज्य कौन था? हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने वाला पहला राज्य बिहार था1881 में बिहार ने उर्दू को हटा कर हिंदी को अपनी आधिकारिक भाषा घोषित किया था।

👉कितने प्रतिशत लोगों द्वारा भारत में हिंदी बोली जाती है?  भारत में 40 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

👉हिंदी की पहली कविता किसने लिखी थी?  हिंदी की पहली कविता अमीर खुसरो ने लिखी थी

👉हिंदी लिखने के लिए किस बोली को आधार बनाया गया है?  हिंदी लिखने के लिए खड़ी बोली को आधार बनाया गया है

👉हिंदी वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं?  हिंदी वर्णमाला में 52 अक्षर होते हैं (13 स्वर, 35 व्यंजन तथा 4 संयुक्त व्यंजन), प्रत्येक शब्द का निर्माण इन्हीं से होता है। हिन्दी भाषा को बांये से दायें लिखा जाता है।

👉गूगल ने अपने सर्च इंजन में हिंदी में खोज की सुविधा कब की?  गूगल ने अपने सर्च इंजन में हिंदी में खोज की सुविधा 2009 में की

👉हिंदी में वेब एड्रेस बनाने की शुरुआत कब हुई थी?  हिंदी में वेब एड्रेस बनाने की शुरुआत 2011 में हुई थी हिन्दी भारत की उन सात भाषाओं में से एक है जिनसे वेब एड्रेसबनाया जा सकता है।

👉हिंदी में लिखी गई संविधान की मूल प्रति पर संविधान सभा ने कब हस्ताक्षर किए?  2 जनवरी 1950

👉हिंदी की पहली बोलती फिल्म कौन-सी थी?  आलमआरा 

👉भारत के प्रथम राष्ट्रकवि कौन है ?  मैथिलीशरण गुप्त 

👉आधुनिक युग की मीरा किस कवियित्री को कहा जाता है ?  महादेवी वर्मा 
 
👉हिंदी साहित्य में ज्ञानपीठ पुरूस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम साहित्यकार कौन है ?  सुमित्रानंदन पंत
👉हिंदी में उपन्यास सम्राट एवं कथा सम्राट की उपाधि से किस साहित्यकार को संबोधित किया जाता है?  मुंशी प्रेमचंद

👉हिंदी के प्रथम समाचार पत्र का नाम क्या था?  उदंत मार्तंड

👉ऑस्कर पुरस्कार हेतु नामांकित की गई पहली हिंदी फिल्म कौन-सी थी?  मदर इंडिया
      
👉हिंदी भाषा में प्रकाशित पहली पुस्तक कौन सी है?  वर्ष 1805 में प्रकाशित हुई ‘प्रेम सागर’ को हिंदी की पहली प्रकाशित पुस्तक माना जाता है. इसे लल्लू लाल जी ने लिखा था। (जो हिन्दी की खड़ी बोली में लिखी गई है)

👉हिंदी का प्रथम एकांकी कौन-सा है?  एक घूँट (जयशंकर प्रसाद)
     
👉हिंदी में आशुलिपि का जन्मदाता किसे माना जाता है?  राधेलाल द्विवेदी 
      
👉"भारत में माँ संस्कृत है, हिंदी बहुरानी और अंग्रेजी नौकरानी है" यह किसका कथन है ?  फादर कामिल बुल्के 
       
👉आधुनिक हिन्दी का पहला प्रमाणिक कार्य किसे कहा जाता है?  देवकी नन्दन खत्री द्वारा वर्ष 1888 में लिखे गये “चन्द्रकांता” को आधुनिक हिन्दी का पहला प्रमाणिक कार्य कहा जाता है।      

👉केंद्रीय हिंदी संसथान कहाँ स्थित है ?  आगरा (उत्तरप्रदेश)

👉भारत सरकार की ओऱ से हिन्दी व्याकरण सिखाने वाली एक पुस्तक कब प्रकाशित की गई थी।  A Basic Grammar of Modern Hindi नाम से भारत सरकार की ओऱ से वर्ष 1958 में हिन्दी व्याकरण सिखाने वाली एक पुस्तक प्रकाशित की गई थी।

👉हिंदी विश्व में किन देशों में पढ़ाई जाती है?  अमेरिका के 45 और विश्व भर के करीब 175 विश्वविद्यालयों में हिन्दी पढ़ाई जाती है।
     
👉हिंदी का इतिहास कितने वर्ष पुराना है?  हिन्दी का इतिहास लगभग एक हजार वर्ष पुराना है। 

👉14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाने का फैसला कब लिया गया?  14 सितंबर 1949 को गांधी जी ने हिन्दी साहित्य सम्मेलन में हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने को कहा था।
     
👉हमारे देश के किस विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ में पहली बार आम सभा को हिन्दी में संबोधित किया गया था?श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने (तत्कालीन विदेश मंत्री, 1977)

👉संसदीय राजभाषा समिति का अध्यक्ष कौन होता है ?  भारत का गृहमंत्री 
      
👉हिंदी भाषा को सीखना आसान क्यों माना जाता है?  हिन्दी भाषा सीखना आसान माना जाता है क्योंकि इसमें शब्दों का उच्चारण ठीक वैसा होता है, जैसा कि हम लिखते हैं। इसे जैसा लिखा जाता है वैसा ही पढ़ा भी जाता है। 
  
👉हिंदी भाषा को लेकर महात्मा गांधी ने क्या कहा था?  हिंदी भाषा के सम्बन्ध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था–"हृदय की कोई भाषा नहीं है, हृदय-हृदय से बातचीत करता है और हिन्दी हृदय की भाषा है "।    

👉हिंदी भाषा का विश्व में क्या स्थान है?  भारत में सबसे ज्यादा बोली और समझे जाने वाली भाषा हिन्दी है लेकिन विश्व में भी मंदारिन, स्पेनिश औरअंग्रेजी के बाद हिंदी चौथी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है।

👉महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ? वर्धा (महाराष्ट्र) 
     
👉भारतीय अनुच्छेदों के कुल कितने में राजभाषा नीति से सम्बंधित प्रवधंद प्राप्त होतें हैं ?अनुच्छेद (343-351 )

👉भारतीय संविधान की आवीं अनुसूची में कुल कितनी भाषाएँ प्राप्त होती हैं?  22  भाषाएँ
     
👉संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार हिंदी भारत की राजभाषा है?  अनुच्छेद 343 (1)

संदर्भ स्रोत

  1. https://www.prabhatkhabar.com/amp/story/life-and-style%2Fhindi-diwas-amazing-facts-hindi-ke-rochak-tathya-amazing-facts-of-hindi-bhashan-nibandh-for-student-teacher-hindi-diwas-kab-hai-kyu-manaya-jata-hai-get-hindi-diwas-kavita-poem-slogan-poster-quotes-nibandh-cards-14-september-2020-suy#aoh=16000484752557&referrer=https%3A%2F%2Fwww.google.com&amp_tf=From%20%251%24s
  2. https://shoutmehindi.com/amazing-facts-hindi-language/
  3. https://www.patrika.com/miscellenous-india/qustion-of-hindi-diwas-answer-1810621/
  4. https://www.youtube.com/watch?v=70vfbDbPanI&feature=youtu.be
  5. LIBLIBRARIAN PM SHRI KV NO.1 UDHAMPUR

Thursday, September 5, 2024

Teacher's Day (5 September, 2024)

 

Teacher's Day (5 September, 2024)

"Teachers should be the best mind in the country." - Dr. Sarvepalli Radhakrishnan

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan: He was a philosopher, scholar, author, Bharat Ratna awardee and the the second President of India— was born on this day in 1888.. His birthday is celebrated as Teachers' Day since 1962, across the country.


Interesting Facts about Dr. Sarvepalli Radhakrishnan on Teachers Day

1. Sarvepalli Radhakrishnan was born on 5 September, 1888 at Tiruttani in Tamil Nadu. His father and mother were Sarvepalli Veeraswami and Sitamma. His wife was Sivakamu, and he was the father of five daughters and one son.

2. Throughout his academic life, he was awarded scholarships. He joined Voorhees College in Vellore but later moved to the Madras Christian College at the age of 17. In 1906, he had completed his Master's degree in Philosophy and became a professor.

3. He was knighted in 1931 and since then till the attainment of Independence, he was addressed as Sir Sarvepalli Radhakrishnan. But after independence, he came to be known as Dr. Sarvepalli Radhakrishnan. In 1936, he was named as Spalding Professor of Eastern Religions and Ethics at the University of Oxford. Also, elected as the Fellow of the All Souls College.

4. He was elected to the Constituent Assembly in 1946. He served as ambassador to UNESCO and later to Moscow.

5. In 1952, he became the first Vice President of India and in 1962, he became the second President of independent India.

6. He was awarded Bharat Ratna in 1954 and in 1961 the Peace Prize of the German Book Trade. In 1963, he also received the Order of Merit and in 1975, the Templeton prize for promoting the notion of “a universal reality of God that embraced love and wisdom for all people”. And amazing is that he had donated the entire prize money to Oxford University.

To join the University of Calcutta, Dr. Radhakrishnan left Mysore University. The students of Mysore University took him to the station in a carriage that had been decorated with flowers.

8. From 1931-1936, he was the Vice-Chancellor at Andhra University, and from 1939-1948, he was the Vice-Chancellor at Banaras Hindu University. And at Delhi University, he was the Chancellor from 1953-1962.

9. Let us tell you that in the memory of Dr. Radhakrishnan, Oxford University started the Radhakrishnan Chevening Scholarships and the Radhakrishnan Memorial Award.

10. He had founded Helpage India, which is a non-profit organisation for elderly and underprivileged people.

11. Since 1962, Teachers' Day in India is celebrated on 5 September every year to pay tribute to Dr. Sarvepalli Radhakrishnan on his birth anniversary.

12. One more thing which we can't forget about him is that when he became the President of India, he accepted only Rs 2500 out of Rs 10,000 salary and the remaining amount was donated to the Prime Minister's National Relief Fund every month.

13. He died on 17 April, 1975.

We can’t forget such a humble man who had devoted his entire life to promoting the value of education and also gave Indians a new sense of esteem by gracefully interpreting Indian thought in western terms.

Source:-https://www.jagranjosh.com/general-knowledge/dr-sarvepalli-radhakrishnan-interesting-facts-1567665761-1.  

                   


परीक्षा पर चर्चा 2023-24